शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 23 मार्च 2016 (16:27 IST)

कश्मीर पर अफरीदी का विवादास्पद बयान, बीसीसीआई नाराज

कश्मीर पर अफरीदी का विवादास्पद बयान, बीसीसीआई नाराज - Shahid Afridi
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को विवादों में घिरे पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की आलोचना की जिन्होंने मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी-20 मैच के दौरान कहा कि कश्मीर से काफी लोग उनकी टीम का समर्थन करने के लिए आए थे।
 
ठाकुर ने अफरीदी की पिछली टिप्पणी पाकिस्तान से ज्यादा भारत में प्यार मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के बयान देना राजनीतिक रूप से सही नहीं है। एक खिलाड़ी को इन सबसे दूर रहना चाहिए। यही कारण है कि पाकिस्तान में उसकी आलोचना हुई।
 
बीती रात मैच के दौरान दर्शकों के एक वर्ग ने टॉस के दौरान अफरीदी के लिए चीयर किया था जिसने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को यह पूछने के लिए बाध्य कर दिया कि क्या उन्हें और उनकी टीम को यहां के दर्शकों से समर्थन मिला?
 
अफरीदी ने पीसीए स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले कहा कि 'हां, काफी लोग, यहां काफी लोग कश्मीर से भी आए हैं। और मैं कोलकाता के लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने भी हमारा सचमुच काफी समर्थन किया।'
 
अफरीदी के टॉस गंवाने के बाद राजा ने कहा था कि ऐसा लगता है कि आपके मोहाली में भी कुछ प्रशंसक हैं। (भाषा)