बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जनवरी 2019 (23:08 IST)

सौरव गांगुली बोले, ऋषभ पंत भविष्य के भारत के शानदार खिलाड़ी होंगे

सौरव गांगुली बोले, ऋषभ पंत भविष्य के भारत के शानदार खिलाड़ी होंगे - Rishabh Pant
कोलकाता। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला में मिली जीत की तारीफ करते हुए कहा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य हैं।
 
 
पिछले साल अगस्त में टेस्ट में पदार्पण करने वाले 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उन्होंने 350 रन बनाए, जो चेतेश्वर पुजारा के बाद श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने विकेट के पीछे भी 20 कैच पकड़े, जो किसी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय रिकॉर्ड है।
 
गांगुली ने यहां बंगाल और पंजाब के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के इतर कहा कि वह भविष्य में भारत के लिए शानदार खिलाड़ी होगा। उसके लिए यह श्रृंखला अच्छी रही और वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।
 
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खराब मौसम और बारिश के कारण ड्रॉ रहा और इस तरह से भारत श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा। गांगुली ने इस जीत को शानदार बताते हुए कहा कि यह कमाल की जीत है। टीम ने पूरी श्रृंखला के दौरान शानदार खेल दिखाया और बल्लेबाजी भी अच्छी हुई। उन्होंने 400 से 600 तक रन बनाए जिससे यह सफलता मिली।
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने श्रृंखला में 17 के औसत से 21 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और 'मैन ऑफ द सीरीज' पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह और पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत में उनकी बड़ी भूमिका है। पुजारा ने श्रृंखला में 74.74 की औसत से 521 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
कबड्डी को ओलंपिक तक ले जाने का लक्ष्य, 24 खिलाड़ियों का बालकृष्ण इंडस्ट्रीज से करार