शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (14:42 IST)

पोंटिंग बोले, विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

पोंटिंग बोले, विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया - Ricky Ponting
नई दिल्ली। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की कि 14 फरवरी से  शुरू होने वाले 2015 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
 
पोंटिंग ने आज तक कॉन्क्लेव 'सलाम क्रिकेट' में कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया 2015  विश्व कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा। दो शानदार बल्लेबाजी टीमों के बीच यह दिलचस्प मुकाबला  होगा और विश्व कप फाइनल के लिए यह आदर्श होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि माइकल क्लार्क की  अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान पर काफी चुनौतीपूर्ण होगी।
 
उन्होंने शनिवार को कहा कि निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनेगा। पोंटिंग ने कहा कि न्यूजीलैंड  निश्चित रूप से छुपी रुस्तम है और उनकी टीम घरेलू मैदान पर काफी अच्छी है। उनकी टीम में तेज  गेंदबाजों और ऑलराउंडरों के संबंध में काफी गहराई है। उनकी राय में 50 ओवर के विश्व कप के  11वें चरण में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को खेलते देखना शानदार होगा।
 
उन्होंने कहा कि पावर हिटर 50 ओवर के मैच में अच्छा बदलाव हैं और मेरा मानना है कि वॉर्नर  विश्व कप में सबसे ज्यादा प्रभावशाली होगा। वह ऑस्ट्रेलिया का बेहतरीन खिलाड़ी होगा। पिछले 12  महीने में वह सचमुच अच्छा खेला है, भले ही यह टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी-20। अगर वह नई  गेंद से दोनों छोर से शानदार शुरुआत करा सकता है तो ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करेगा। (भाषा)