गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (16:02 IST)

सचिन, राहुल के साथ खड़ा होना बड़ा सम्मान : अश्विन

सचिन, राहुल के साथ खड़ा होना बड़ा सम्मान : अश्विन - Ravichandran Ashwin, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid
नई दिल्ली। आईसीसी 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016' अवॉर्ड के  लिए चुने गए भारतीय ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने खुशी जताते हुए कहा है कि उनके  लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की तरह यह सम्मान पाना गर्व  की बात है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज और नंबर 1 ऑलराउंडर अश्विन ने सर गारफील्ड  सोबर्स ट्रॉफी के लिए चुने जाने पर कहा कि मेरे लिए यह अवॉर्ड पाना सम्मान की बात है। मेरे  लिए यह अहसास खास है कि मैं सचिन और द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ियों की तरह आईसीसी  'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बना हूं। इसके अलावा 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनना और भी खास  उपलब्धि है।
 
अश्विन साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने वाले 3रे भारतीय खिलाड़ी हैं। अश्विन से पूर्व यह  सम्मान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) को प्राप्त हुआ था। वे  सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुने गए हैं और इसी के साथ द्रविड़ के बाद मात्र दूसरे भारतीय  क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें 1 ही वर्ष में वैश्विक संस्था ने दोनों पुरस्कारों के लिए चुना है। वर्ष  2004 में पूर्व कप्तान द्रविड़ को आईसीसी ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट  क्रिकेटर के रूप में चुना था। 
 
भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि इस सफलता के लिए मैं बहुत सारे लोगों को धन्यवाद देना चाहता  हूं। मेरे लिए पिछले कुछ वर्ष अहम रहे हैं लेकिन यह वर्ष और भी खास हो गया है। मैंने इस  वर्ष जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की, वह मेरे लिए खेल का सबसे उल्लेखनीय सुधार  रहा है लेकिन इस सफलता के पीछे बहुत सारे लोगों की मेहनत है।
 
अश्विन ने कहा कि मैं अपने परिवार को यह ट्रॉफी समर्पित करना चाहता हूं, साथ ही आईसीसी  और टीम के साथियों को इस सफलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे सपोर्ट स्टाफ ने भी  बहुत मदद की है। महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम में कई बदलाव आए। एक  युवा खिलाड़ी ने कप्तानी संभाली और सही दिशा में टीम को आगे बढ़ाया। इसके अलावा टीम  में अब कई नए खिलाड़ी भी हैं।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अश्विन को बधाई देते हुए  कहा कि अश्विन के लिए यह वर्ष यादगार रहा है और उन्होंने मैचों में ऑलराउंड प्रदर्शन किया  है। वे इस युग के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाने के योग्य हैं।
 
उन्होंने कहा कि आईसीसी के 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016' और 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर  2016' दोनों पुरस्कारों के लिए चुना जाना बड़ी उपलब्धि है। अश्विन का प्रदर्शन खुद ही यह  बयां करता है कि वे इसके हकदार हैं। मैं उन्हें आईसीसी की ओर से बधाई देता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में अश्विन को दोहरी खुशी