गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin left behind Harbhajan in the matter of taking Test wickets
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (15:13 IST)

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में हरभजन को पीछे छोड़ा

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में हरभजन को पीछे छोड़ा - Ravichandran Ashwin left behind Harbhajan in the matter of taking Test wickets
चेन्नई। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अश्विन ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 28.76 के औसत से 267 विकेट हैं। अश्विन का औसत 22.67 है।

महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिए हैं। वह भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं।

हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IndvsEng 2nd Test : अश्विन के पंजे से इंग्लैंड 134 पर ढेर, भारत को 195 रन की बढ़त