गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, ICC award, ICC rankings, Indian cricket team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (16:26 IST)

आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में अश्विन को दोहरी खुशी

आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में अश्विन को दोहरी खुशी - Ravichandran Ashwin, ICC award, ICC rankings, Indian cricket team
दुबई। रविचन्द्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में गुरुवार को दोहरी खुशी मिली तथा जहां उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का 'वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर' भी चुना गया। यह ऑफ स्पिनर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल करने वाला तीसरा भारतीय और ओवरऑल 12वां खिलाड़ी बन गया है।
अश्विन से पहले भारतीयों में राहुल द्रविड़ (2004) और सचिन तेंदुलकर (2010) यह सम्मान हासिल कर चुके हैं। सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ियों में एंड्रयू फ्लिंटाफ और जैक कैलिस (संयुक्त विजेता 2005), रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), शिवनारायण चन्द्रपॉल (2008), मिशेल जॉनसन (2009 और 2014), जोनाथन ट्राट (2011), कुमार संगकारा (2012) माइकल क्लार्क (2013) और स्टीव स्मिथ (2015) शामिल हैं।
 
अश्विन को आईसीसी का 'वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर' भी चुना गया। वे द्रविड़ (2004) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें 1 साल में दोनों प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले। कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगकारा (2012), क्लार्क (2013), जॉनसन (2014) और स्मिथ (2015) अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1 साल में ये दोनों पुरस्कार हासिल किए।
 
अश्विन ने 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के वोटिंग पीरियड के दौरान 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए और 336 रन बनए। अश्विन ने इस बीच 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 27 विकेट लिए। अश्विन 2015 के आखिर में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज थे और 2016 में भी वे 2 बार इस पोजीशन पर पहुंचे। वे अब भी विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने यह जो महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की उसके लिए मैं कई लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 2 साल बेहतरीन रहे लेकिन यह साल तो विशिष्ट रहा। मैंने जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तथा अपनी भूमिका निभाई, वह ध्यान देने योग्य है। जहां तक मेरा संबंध है तो मेरे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण वे लोग हैं जिनका मेरी सफलता में हाथ रहा है।
 
अश्विन ने कहा कि मैं यह पुरस्कार अपने परिवार को समर्पित करता हूं। मैं आईसीसी और विशेषकर अपने साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं टीम की सफलता के लिए सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद हम बदलाव के दौर से गुजरे। एक युवा (टेस्ट) कप्तान (विराट कोहली) ने कमान संभाली और हम सही राह पर आगे बढ़े और अब हमारे पास एक नई टीम है।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने भी अश्विन को इस बेजोड़ सत्र के लिए बधाई दी। रिचर्ड्सन ने कहा कि यह अश्विन के लिए यादगार दौर रहा जिसमें उन्होंने लगातार ऑलराउंड और मैच विजेता प्रदर्शन किया और यह सब खिलाड़ियों की रैंकिंग में साफ नजर आता है। उन्हें अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिना जाना युक्तिसंगत है।
 
उन्होंने कहा कि आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर और आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर दोनों पुरस्कार जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। अश्विन का प्रदर्शन सारी कहानी बयां करता है और वे  इन सम्मानों के सही हकदार थे। मैं आईसीसी की तरफ से उन्हें बधाई देता हूं।
 
आईसीसी अवॉर्ड इस प्रकार हैं- 
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)- रविचन्द्रन अश्विन (भारत)।
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- रविचन्द्रन अश्विन (भारत)।
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका)।
आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)।
आईसीसी महिला ट्वंटी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)।
आईसीसी ट्वंटी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर- कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज)।
आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर- मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)।
आईसीसी एसोसिएट- एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)।
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड- मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)।
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर (डेविड शेफर्ड ट्रॉफी)- मरायस एरासमस
 
आईसीसी पुरुष टीम ऑफ द ईयर (बल्लेबाजी क्रम से) 
सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम 2016- 
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड), केन विलियम्सन  (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), एडम वोग्स (ऑस्ट्रेलिया), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स  (इंग्लैंड), रविचन्द्रन अश्विन (भारत), रंगना हेरात (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डेल  स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)।
 
सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम 2016- 
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), रोहित  शर्मा (भारत), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जो बटलर (इंग्लैंड),  मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), रवीन्द्र जडेजा (भारत), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कैगिसो रबादा  (दक्षिण अफ्रीका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)। 
(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
अब रणजी के क्वार्टर फाइनल में जलवा दिखाएंगे करुण नायर