शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy cricket match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (16:43 IST)

रणजी ट्रॉफी : उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन, केरल को हराकर विदर्भ फाइनल में

रणजी ट्रॉफी : उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन, केरल को हराकर विदर्भ फाइनल में - Ranji Trophy cricket match
वायनाड। उमेश यादव के 12 विकेट की मदद से गत चैम्पियन विदर्भ ने केरल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे ही दिन एक पारी और 11 रन से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश कर लिया। केरल पहली बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा था।


यादव ने पहली पारी में 48 रन देकर सात विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। केरल की टीम दूसरी पारी में 91 रन पर ही आउट हो गई। विदर्भ ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 171 रन से आगे खेलते हुए 52.4 ओवर में 208 रन बनाए। यादव ने दसवें नंबर पर उतरकर आठ गेंद में एक चौके और दो छक्कों के साथ 17 रन बनाए।

केरल के लिए दूसरी पारी में अरुण कार्तिक ने 33 गेंद में 36 रन बनाए। लंच के समय केरल का स्कोर सात विकेट पर 66 रन था। यश ठाकुर ने यादव का बखूबी साथ निभाते हुए 28 रन देकर चार विकेट लिए। लंच के बाद यादव ने दो विकेट और लेकर केरल की पारी का अंत कर दिया।

इससे पहले केरल के गेंदबाजों ने विदर्भ को 208 रन पर आउट कर दिया। संदीप वारियर ने 57 रन देकर पांच विकेट लिए। विदर्भ ने आखिरी आठ विकेट 10 ओवर में 38 रन के भीतर गंवा दिए। विदर्भ का सामना अब कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
ये भी पढ़ें
'अबे काले तेरी अम्मी कहां बैठी है' की नस्लीय टिप्पणी करने वाले सरफराज ने मांगी माफी