शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Prithvi Shaw, Perth Test, Cricket Match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (19:03 IST)

टखने की चोट से अब तक उबर नहीं सके पृथ्वी, पर्थ टेस्ट से भी बाहर

टखने की चोट से अब तक उबर नहीं सके पृथ्वी, पर्थ टेस्ट से भी बाहर - Prithvi Shaw, Perth Test, Cricket Match
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ टखने की चोट से अब तक उबर नहीं सके हैं और शुक्रवार से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
 
 
19 साल के पृथ्वी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) एकादश के खिलाफ 28 नवंबर से एक दिसंबर तक खेले गए चार दिवसीय अभ्यास मैच में उन्हें टखने में चोट लग गई और वह एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए। 
 
अभ्यास मैच में भारत की पहली पारी में ओपनिंग में उतरे पृथ्वी ने 69 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 66 रन की बेजोड़ अर्द्धशतकीय पारी से कप्तान विराट कोहली को काफी प्रभावित किया था जिन्हें उनसे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अभ्यास में विपक्षी टीम की पारी के दौरान फील्डिंग के दौरान वह चोटिल होकर पहले ही मैच से बाहर हो गए। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें पृथ्वी के शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन बोर्ड ने बताया कि युवा बल्लेबाज अभी पूरी तरह चोट से उबर नहीं सके हैं। ऐसे में पृथ्वी की शेष सीरीज में खेलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 
 
पृथ्वी ने अभी तक करियर में दो ही टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 237 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्द्धशतक जैसा प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें
पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टॉस गंवाना अच्छा होगा : टिम पेन