गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Playing the ball late in England will be the key to success: Bonner
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (12:44 IST)

इंग्लैंड में गेंद को देर से खेलना ही सफलता की कुंजी होगा : बोनेर

इंग्लैंड में गेंद को देर से खेलना ही सफलता की कुंजी होगा : बोनेर - Playing the ball late in England will be the key to success: Bonner
मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के साथ पहली बार टेस्ट दौरे पर आए मध्यक्रम के बल्लेबाज एनक्रूमा बोनेर का मानना है कि इंग्लैंड में अगले सप्ताह से शुरू हो रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी होगा।

जमैका के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 4 दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद यह बात कही। उन्होंने बताया कि टीम के तीन सप्ताह पहले यहां आने के बाद से तैयारियां अच्छी चल रही है। अभ्यास मैच के बाद टीम साउथम्पटन जाएगी जहां 8 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा। 
 
बोनेर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, ‘मैने 2011 और 2012 में दो टी20 मैच खेले हैं। पहला टी20 इंग्लैंड में ही खेला था जब डेरेन सैमी कप्तान थे। यहां सफल होने के लिए हालात के अनुकूल तेजी से ढलना होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी रहेगा। उसके बल्ले तक आने का इंतजार करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में बेहतरीन तालमेल है और हम यहां जीत के लक्ष्य से आए हैं। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो गेंदबाजी आक्रमण उम्दा है ही। हम इस दौरे से जीतकर जा सकते हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में बेहतरीन साबित होंगे स्टोक्स : क्रिस सिल्वरवुड