मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan on team India patriotism
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 9 मार्च 2019 (14:20 IST)

टीम इंडिया की देशभक्ति से तिलमिलाया पाकिस्तान, ICC से की यह विचित्र मांग

टीम इंडिया की देशभक्ति से तिलमिलाया पाकिस्तान, ICC से की यह विचित्र मांग - Pakistan on team India patriotism
इस्लामाबाद। पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम की पुलवामा में मारे गई अपने शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि भी रास नहीं आई और उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
 
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच के दौरान पुलवामा में मारे गए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने सेना की टोपी पहन शहीदों को याद किया। कप्तान विराट कोहली ने मैच के लिए टॉस के बाद यह घोषणा भी कि उनकी टीम के खिलाड़ी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप सेना की टोपी पहनेगी।
 
बीसीसीआई ने शुक्रवार को हुए मैच के दौरान आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'टीम इंडिया ने पुलवामा में मारे गए शहीद सैनिकों की याद में उनकी तरह सेना की टोपी पहनी है, ताकि वे देशवासियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में दान के लिए प्रोत्साहित कर सकें, जिससे शहीदों के बच्चों को शिक्षा में मदद की जा सके। जय हिंद।'
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सुकुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भारतीय टीम ने अपनी जर्सी के बजाय सेना की टोपी पहनकर मैच खेला और इसे पूरी दुनिया ने देखा, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी बनती है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कहने से पहले ही वह इस पर ध्यान दे और संज्ञान लें।' (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने अंतिम टी-20 मैच में एक रन से हराया