शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. One amoung Rahane, Shreyas and Vihari will be picked for boxing day test
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (17:58 IST)

Boxing Day Test: रहाणे, श्रेयस और विहारी के बीच होगी सिलेक्शन की जंग

Boxing Day Test: रहाणे, श्रेयस और विहारी के बीच होगी सिलेक्शन की जंग - One amoung Rahane, Shreyas and Vihari will be picked for boxing day test
जोहानसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली हरफनमौला शारदुल ठाकुर सहित पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे या उछाल भरी पिचों को देखते हुए अजिंक्य रहाणे के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया जायेगा।

बल्लेबाजी के विकल्प के लिए हनुमा विहारी भी मजबूत दावेदार होंगे, जो भारत की ए  टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का हाल ही में दौरा कर चुके हैं।सूत्रों की मानें तो विहारी को बुरे फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की जगह भी मौका देने के बारे में कोच और कप्तान गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

विहारी का फॉर्म है बेहतरीन

विहारी भारत में खेली गयी न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। वह ए टीम के साथ ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आये थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीन अर्धशतकीय पारियां खेली जिसमें क्रमश: 54, 72 नाबाद और 63 का स्कोर शामिल है।रहाणे को हालांकि अपनी योग्यता साबित करने के लिए एक और मौका मिल सकता है।

रहाणे की औसत लगातार जा रही नीचे

अब तक खेले 79 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे 39 की औसत के साथ में 12 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से 4795 रन बना चुके हैं।

हाल ही में अजिंक्य रहाणे अपने खराब फॉर्म के कारण चर्चा में रहे हैं। पिछले मैच में कप्तान रहे अजिंक्या रहाणे का पिछले 16 टेस्ट मैचों में औसत सिर्फ़ 24.39 का रहा है। इसमें एक शतक भी शामिल है। उनका करियर औसत अब 40 से भी कम हो गया है। घर पर उनका औसत सिर्फ़ 35.73 है, जो पिछले पांच सालों में और कम होकर सिर्फ़ 30.08 रह गया है। उन्हें टेस्ट शतक लगाए करीब 1 साल हो गया है।

श्रेयस का पड़ा भी है भारी

भले ही मुंबई टेस्ट में श्रेयस अय्यर कुछ खास ना कर पाए हों लेकिन उन्होंने कानपुर टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था।श्रेयस ने पदार्पण टेस्ट में 170 रन बनाये थे। श्रेयस को बाहर बैठाना भी चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होगा अब देखना यह होगा कि गाज किस पर गिरती है।

उपकप्तान ने किया इशारा खेल सकते हैं 5 गेंदबाज

भारतीय उपकप्तान लोकेश राहुल ने इशारा किया है कि सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम पांच गेंदबाज़ों को खेलाने की इच्छुक है, जिससे कि यह उनके लिए बहुत मुश्किल फ़ैसला हो जाएगा कि पांचवें नंबर के लिए किस बल्लेबाज़ को खिलाया जाए।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के उप कप्तान राहुल से शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में पूछा गया कि क्या भारत को अपने गेंदबाज़ों के कार्यभार का प्रबंधन करना मुश्किल होगा, अगर वे केवल चार गेंदबाज़ों के साथ खेलते हैं। भारत ने अपने पिछले 15 टेस्ट में से प्रत्येक में पांच गेंदबाज़ खिलाए हैं, लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने और दौरे से बाहर होने के कारण, सेंचुरियन में उस संयोजन के साथ रहना एक आक्रामक फ़ैसला होगा। बहरहाल, राहुल ने प्रतिक्रिया में सुझाव दिया कि पांच गेंदबाज़ भारत के पसंदीदा विकल्प हैं।

राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि अधिक टीमों ने पांच गेंदबाज़ों को खेलाना शुरू कर दिया है, क्योंकि आप जानते हैं, हर टीम 20 विकेट लेना चाहती है और यही एकमात्र तरीक़ा है जिससे आप टेस्ट मैच जीत सकते हैं। हमने निश्चित रूप से उस रणनीति का इस्तेमाल किया है और इससे हमें हर उस टेस्ट मैच में मदद मिली है जो हमने भारत से दूर खेला है। मुझे लगता है कि पांच गेंदबाज़ों के साथ काम का बोझ थोड़ा आसान हो जाता है और जब आपके पास उस तरह की गुणवत्ता हो, तो आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।'

त्रिकोणीय जंग पर यह कहा केएल राहुल ने

पांच गेंदबाज़ों के संयोजन के साथ केवल पांच बल्लेबाज़ों के लिए जगह रह जाती है। ऐसा लगता है कि अजिंक्या रहाणे, जिनका इस साल 12 टेस्ट में 19.57 का औसत है का श्रेयस अय्यर के साथ नंबर पांच स्लॉट के लिए तीन-तरफा संघर्ष देखने को मिलेगा, जिन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कानपुर टेस्ट में डेब्यू करते हुए शतक लगाया था। तीसरे खिलाड़ी हनुमा विहारी होंगे, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका दौरे पर भारत ए के लिए लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे।

राहुल ने कहा, 'देखिए, यह एक बहुत ही मुश्किल फ़ैसला है, ज़ाहिर है। अजिंक्या हमारी टेस्ट टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में बहुत ही महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। पिछले 15-18 महीने, अगर मैं पीछे सोचता हूं, तो मेलबॉर्न में उनकी पारी वास्तव में महत्वपूर्ण थी, इससे हमें टेस्ट मैच जीतने में मदद मिली। लॉर्ड्स में चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरी पारी में उन्होंने एक अर्धशतक बनाया, जो वास्तव में महत्वपूर्ण था और यह हमारे लिए टेस्ट मैच जीत के रूप में समाप्त हुआ, इसलिए वह मध्य क्रम में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और वह एक बहुत मज़बूत खिलाड़ी हैं।'

उन्होंने कहा,'श्रेयस ने स्पष्ट रूप से अपना मौक़ा भुनाया है। उन्होंने कानपुर में शानदार पारी खेली, शतक बनाया, इसलिए वह बहुत उत्साहित है और हनुमा ने भी हमारे लिए ऐसा ही किया है, तो हां यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन हम आज या कल बात करना शुरू कर देंगे और आपको एक दो दिनों में पता चल जाएगा।'
ये भी पढ़ें
U-19 Asia Cup: दिल धड़का देने वाले मैच में पाकिस्तान ने भारत को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से हराया