रविवार, 7 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New BCCI president, election
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (18:35 IST)

बीसीसीआई अध्यक्ष का फैसला एसजीएम में : शुक्ला

New BCCI president
कानपुर। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद इसके अगले प्रमुख को लेकर लगाए जा रहे कयासों को मीडिया की देन बताते हुए आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने बुधवार को यहां कहा कि इस विषय पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और विशेष आम सभा (एसजीएम) ही इस पर फैसला करेगी।
बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में शुक्ला का नाम भी शामिल है। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भाग लेने के लिए यहां आए शुक्ला से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे केवल मीडिया की अटकलबाजी करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सचिव (अनुराग ठाकुर) अब जल्द ही विशेष आम सभा बुलाएंगे। उस बैठक में ही फैसला होगा कि कौन अध्यक्ष बनेगा? मुझे लगता है कि जब तक यह बैठक न हो, तब तक अध्यक्ष पद के लिए कोई अटकलबाजी नहीं लगाई जानी चाहिए।
 
शुक्ला ने कहा कि मीडिया अटकलबाजी लगा रहा है कि कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं, जो कि पूरी तरह से बेमानी है। जब तक बैठक नहीं होती, तब तक आप कैसे अंदाजा लगा सकते है कि कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं?
 
खुद के अध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी कैसे बताया जा सकता है कि कौन दौड़ में है और कौन नहीं? मैं इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। (भाषा)