गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Kaif trolled again, this time for wishing Merry Christmas
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (12:19 IST)

मोहम्मद कैफ ने दी क्रिसमस की बधाई, सोशल मीडिया पर फिर हुए ट्रोल

मोहम्मद कैफ ने दी क्रिसमस की बधाई, सोशल मीडिया पर फिर हुए ट्रोल - Mohammad Kaif trolled again, this time for wishing Merry Christmas
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ एक बार फिर ऑनलाइन ट्रोल का शिकार हुए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फालोअर्स को क्रिसमस की बधाई दी।
 
इससे पहले अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते हुए तस्वीर डालने के लिए ट्रोल हो चुके कैफ को उस समय निशाना बनाया गया जब उन्होंने क्रिसमस मनाते हुए क्रिसमस ट्री के साथ अपने परिवार की तस्वीर पोस्ट की।
 
तस्वीर के साथ कैफ ने अपने आठ लाख से अधिक फालोअर्स को लिखा, 'मैरी क्रिसमस के साथ। प्यार और शांति फैले।' कुछ लोगों ने इसके जवाब में कैफ को भी बधाई दी जबकि कुछ ने धर्म के प्रति उनकी वफादारी पर सवाल उठाए और कुछ ने उन्हें अपशब्द भी कहे। हालांकि कुछ लोगों ने ट्रोल के खिलाफ कैफ का समर्थन भी किया।
 
मसरूर आलम शेख नाम के शख्स ने लिखा, 'बहुत अच्छा कैफ भाई कोई धर्म बुरा नहीं होता हम भारतीय हैं सब मिल कर रहना चाहते हैं।'
 
इसी साल योग करते हुए तस्वीर डालने के लिए भी कैफ को निशाना बनाया गया था। कैफ ने उस समय कहा था कि शारीरिक व्यायाम का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने हालांकि मौजूद ट्रोल का कोई जवाब नहीं दिया है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
एशेज 2019 में दिन-रात्रि टेस्ट की संभावना नहीं : ईसीबी