मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchel Jhonson, Australia, Ashes Series
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2015 (00:49 IST)

'जॉनसन ने इंग्लैंड के पुराने एशेज जख्म हरे कर दिए'

'जॉनसन ने इंग्लैंड के पुराने एशेज जख्म हरे कर दिए' - Mitchel Jhonson, Australia, Ashes Series
सिडनी। इंग्लैंड पर दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट में लॉर्ड्स पर मिली शानदार जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलियाई  मीडिया ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के पुराने जख्म हरे  कर दिए हैं।
जॉनसन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 405 रन से हराकर 5  मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। जॉनसन ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड चौथे  दिन चाय के बाद सिर्फ 37 ओवर में 103 रन पर आउट हो गया।
 
‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा कि मिशेल जॉनसन ने एशेज 2013-14 के इंग्लैंड के पुराने घाव हरे कर  दिए। उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले 4 दिन में इंग्लैंड को जो जख्म मिले, वे ताजे और ज्वलंत हैं।
 
‘द टेलीग्राफ’ ने कहा कि मिशेल जॉनसन ने इंग्लैंड के जख्मों को फिर हरा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने  सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की, वहीं ‘द मेलबर्न एज’ ने कहा कि पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे  टेस्ट में धमाकेदार जीत से वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बता दिया कि उसका मनोबल कितना  ऊंचा है। इसने कहा कि इससे नैतिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला में बढत मिल गई है।
 
‘सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड’ ने कहा कि अब श्रृंखला का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, क्योंकि तीसरे टेस्ट से  पहले काफी समय है। (भाषा)