गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Clarke, former captain, Australia
Written By
Last Updated :हांगकांग , शुक्रवार, 27 मई 2016 (17:45 IST)

'ब्रेक' ने माइकल क्लार्क को फिर से बनाया जवान

'ब्रेक' ने माइकल क्लार्क को फिर से बनाया जवान - Michael Clarke, former captain, Australia
हांगकांग। हांगकांग टी-20 ब्लिट्ज के जरिए वापसी की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट से ब्रेक के बाद उनका शरीर 15 बरस पुराना जैसा लग रहा है। 

क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट और थकाऊ यात्राओं के बिना 9 महीने से वे काफी तरोताजा हो गए हैं। क्लार्क ने आखिरी टी-20 मैच 2010 में खेला था। पिछले साल एशेज श्रृंखला के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा।
 
क्लार्क ने कहा कि मैं कुछ मैच खेलने के बाद देखूंगा कि कैसा महसूस होता है। मैं यहां मजा करने आया हूं। यदि मुझे खेलने में लुत्फ आया तो स्वदेश लौटकर आगे के बारे में सोचूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मेरा शरीर पिछले 15 साल में इतना बेहतर कभी नहीं लगा। उम्मीद है कि 4 मैचों के बाद भी मैं ऐसा ही कह सकूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुशील ट्रॉयल पर नहीं हुआ फैसला, सोमवार को फिर सुनवाई