मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Clarke
Written By
Last Modified: ब्रिस्बेन , सोमवार, 15 दिसंबर 2014 (19:23 IST)

माइकल क्लार्क की मंगलवार को होगी सर्जरी

माइकल क्लार्क की मंगलवार को होगी सर्जरी - Michael Clarke
ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क की दाईं हैमस्ट्रिंग की मंगलवार से सर्जरी होगी। क्लार्क ने हाल में कहा था कि लगातार चोट के कारण वे शायद दोबारा कभी नहीं खेल पाएं।
ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पीटर ब्रुकनर ने कहा कि सोमवार शाम मेलबोर्न में एक सर्जन ने माइकल की चोट देखी और मंगलवार से उनकी सर्जरी होगी।
 
ब्रुकनर ने कहा कि हैमस्ट्रिंग की चोट में हालांकि हमेशा सर्जरी की जरूरत नहीं होती लेकिन माइकल की हैमस्ट्रिंग के अहम हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है और महसूस किया गया है कि सर्वश्रेष्ठ यही रहेगा कि जिस हिस्से को नुकसान पहुंचा है उसे सर्जरी करके ठीक किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि उसका उबरना और खेल में वापसी का समय सर्जन की सलाह और आगामी हफ्तों में वह कैसी प्रगति करता है इस पर निर्भर करेगा। चोटों से जूझ रहे क्लार्क का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध था, जो शुरुआत में चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में होना था।
 
हालांकि फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के कारण कार्यक्रम में संशोधन किया गया और पहला टेस्ट 9 दिसंबर से एडिलेड में खेला गया जिससे क्लार्क को मैच में खेलने का मौका मिल गया लेकिन मैच के दौरान उन्हें लगातार परेशान करने वाली पीठ और हैमस्ट्रिंग की परेशानी एक बार फिर उभर आई।
 
क्लार्क पहले ही भारत के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं जबकि अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में होने वाले विश्व कप में उनके प्रतिनिधित्व को लेकर भी संदेह के बादल छा गए हैं। (भाषा)