गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: कानपुर , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (16:57 IST)

मौजूदा परिस्थितियों में रहाणे को खिलाना मुश्किल : धोनी

मौजूदा परिस्थितियों में रहाणे को खिलाना मुश्किल : धोनी - Mahendra Singh Dhoni, Ajinkya Rahane
कानपुर। अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं देने के लिए आलोचना का शिकार होने के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए कि इस प्रतिभावान बल्लेबाज को रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की अंतिम एकादश में भी शायद शामिल नहीं किया जाए क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में वह बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ शीर्ष तीन स्थान पर फिट बैठते हैं।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में पर्याप्त स्ट्राइक रोटेट नहीं करने के लिए रहाणे की आलोचना कर चुके धोनी ने कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए और पांचवें या छठे स्थान पर नहीं। ग्रीन पार्क में श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए पहले शीर्ष स्थानों पर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को खेलना लगभग तय है और ऐसे में रहाणे को मौका मिलने की संभावना क्षीण ही है।
 
धोनी ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, मुझे लगता है कि रहाणे के लिए चौथा नंबर है। मैं तो यह कहूंगा कि चौथा नंबर भी उसके लिए काफी नीचे है। धोनी अब खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे हैं और उन्हें ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो फिनिशर की भूमिका निभा सकें, जो भूमिका पिछले कई वर्षों से वे सफलता से निभाते आए हैं।
 
रहाणे के संदर्भ में धोनी ने कहा, वह पारी की शुरुआत में काफी अच्छी तरह फिट होता है। इसके लिए रोहित शर्मा का उदाहरण लीजिए। घरेलू क्रिकेट में वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारे लिए पारी की शुरुआत करता है। अधिकतर हमारे सलामी बल्लेबाज वे होते हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मध्यक्रम में खेलते हैं। (भाषा)