मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Krunal Pandya stopped at Mumbai Airport suspected of bringing gold
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (22:47 IST)

क्रुणाल पांड्‍या को UAE से अवैध सोना और कीमती सामान लाने के शक में मुंबई एयरपोर्ट पर रोका

क्रुणाल पांड्‍या को UAE से अवैध सोना और कीमती सामान लाने के शक में मुंबई एयरपोर्ट पर रोका - Krunal Pandya stopped at Mumbai Airport suspected of bringing gold
मुंबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता था और फाइनल में 10 नवम्बर को दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया था। दुबई से आई फ्लाइट ने जब महाराजा छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया तो सभी खिलाड़ियों के चेहरे दमक रहे थे। इनमें क्रुणाल पांड्‍या (Krunal Pandya) भी शामिल थे लेकिन अचानक उन्हें एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह शक जताते हुए रोक लिया कि वे अपने साथ अवैध सोना लेकर आए हैं।
 
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार क्रुणाल पांड्‍या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया है। एयरपोर्ट पर अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे। क्रुणाल पर यह आरोप लगाया गया है वे अपने साथ तयशुदा सीमा से अधिक का सोना लेकर आए हैं। क्रुणाल के साथ उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा भी एयरपोर्ट पर ही मौजूद थी। पूरे मामले की आधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है।
महाराजा छत्रपति शिवाजी इंटरनेशल के अधिकारियों को क्रुणाल के पास से कुछ कीमती सामान भी मिला है। इस साल कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों अबु धाबी, दुबई और शारजाह में किया था। फाइनल में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत हासिल की थी,‍ जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली थी।
 
आईपीएल 2020 में क्रुणाल पांड्‍या ने 12 पारियों में सिर्फ 109 रन बनाए और कुल 6 विकेट हासिल किए थे। मुंबई टीम के वे खिलाड़ी जो भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में 3 टी20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच के लिए चुने गए हैं, वे दुबई से सीधे सिडनी रवाना होकर बुधवार को पहुंच भी गए। क्रुणाल को टी-20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिसके कारण वे आज मुंबई पहुंचे।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम सिडनी पहुंची, कोहली को पृथकवास के लिए मिला रग्बी दिग्गज का सूइट