शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Krunal Pandya, Second T20, Virat Kohli, Spin bowler
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2019 (18:15 IST)

2nd T-20 मुकाबले के शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने से स्पिनरों को मदद मिली : क्रुणाल

2nd T-20 मुकाबले के शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने से स्पिनरों को मदद मिली : क्रुणाल - Krunal Pandya, Second T20, Virat Kohli, Spin bowler
लॉडेरहिल। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की शानदार जीत में प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला क्रुणाल पाड्ंया ने कहा कि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के समर्थन से बीच के ओवरों में स्पिनरों के लिए काम आसान हो जाता है। 
 
मैन ऑफ द मैच क्रुणाल ने 13 गेंद में 20 रन बनाने के बाद 3.3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए जिनमें निकोलस पूरन (19) और खतरनाक दिख रहे रोवमैन पावेल (54) का विकेट शामिल था। 
 
क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, ‘आपके तेज गेंदबाज जब शुरुआती ओवरों में जल्दी विकेट लेते हैं तब आपका काम आसान हो जाता है। अगर हम 2-3 विकेट गिरने के बाद गेंदबाजी के लिए आते है तो बीच के ओवरों में बेहतर तरीके से ध्यान दे सकते हैं।’ 
 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की 51 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 167 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम को नई गेंद मिलते ही भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर ने पहले 3 ओवर में वेस्टइंडीज को 2 विकेट पर 8 रन ही बनाने दिए। 
 
क्रुणाल ने कहा, ‘दोनों मैचों में हमने शुरुआत में विकेट चटकाए, वाशिंगटन ने शानदार गेंदबाजी की और भुवनेश्वर तो विश्व स्तरीय गेंदबाज है। यह देखना अच्छा है कि हर कोई गेंद और बल्ले से योगदान दे रहा हैं।’ 
 
उन्होंने कहा कि इस पिच से स्पिनरों को मदद मिली। क्रुणाल ने कहा, ‘मैं इस श्रृंखला में अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। पहले मैच में मैंने 4 ओवर गेंदबाजी की और इस मैच में 3 ओवर। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। जब आप देश के लिए ऐसी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपका मनोबल बढ़ता है।’