• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. kraigg brathwaite breaks Brian Lara's record in draw test against England
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मार्च 2022 (11:56 IST)

जो ब्रायन लारा ना कर सके वो कारनामा किया इंडीज के इस कप्तान ने, 673 गेंदें खेलकर ड्रॉ कराया टेस्ट

जो ब्रायन लारा ना कर सके वो कारनामा किया इंडीज के इस कप्तान ने,  673 गेंदें खेलकर ड्रॉ कराया टेस्ट - kraigg brathwaite breaks Brian Lara's record in draw test against England
बारबाडोस: वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में खेले गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

वेस्टइंडीज को आउट करने के लिए इंग्लैंड के पास दो सत्र थे। इंग्लिश टीम ने चाय के बाद वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट ले लेकर कैरेबियाई टीम पर दबाव बना लिया था।

हालांकि, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट, जिन्होंने पहली पारी में 11 घंटे 160 रन बनाए, दूसरी पारी में नाबाद रहे और 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 184 गेंदों खेलीं। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड भी बनाया।

कप्तान ने दोनों पारियों में 673 गेंदों पर बल्लेबाजी की, जो टेस्ट इतिहास में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे अधिक गेंदों की संख्या है।इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था। पूर्व खब्बू बल्लेबाज ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 582 गेंदें खेली थी जिस टेस्ट की एक पारी में उन्होंने 400 रन जड़ कर अपना सर्वाधिक टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले इंग्लैंड ने दोपहर के भोजन पर 122-5 पर अपनी पारी को घोषित किया था।इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का स्कोर 39-3 कर दिया. इसके बाद ब्रैथवेट ने जर्मन ब्लैकवूड के साथ 25 ओवर बल्लेबाजी की।

अंतिम सत्र में जैक लीच ने ब्लैकवुड को 27 रन पर गली और जेसन होल्डर को शुन्य पर आउट कर दिया, लेकिन ब्रैथवेट को विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के रूप में एक मजबूत साथी मिला।
उन्होंने 20.3 बल्लेबाजी कर मैच को ड्रा करवा दिया। तीन टेस्ट मैच की श्रृंख्ला के खेले गए दोनों मैच ड्रा रहे हैं। सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से ग्रेनाडा में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
कोहली का फॉर्म है RCB के लिए सिरदर्द तो माही के सामने यह समस्या, इन फ्रैंचाइजियों के सामने खड़ा है एक बड़ा सवाल