• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kevin Pietersen
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 13 मई 2015 (22:04 IST)

पीटरसन ने किया कोच पद की नौकरी का आवेदन...

Kevin Pietersen
लंदन। ईसीबी के नए निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा टीम में शामिल किए जाने की संभावनाएं खारिज करने के बाद इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने आज ट्‍विटर पर मजाक में लिखा कि उन्होंने आज इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के कोच की नौकरी के लिए आवेदन किया है।
पीटरसन ने अपने 25.60 लाख प्रशंसकों के लिए लिखा, ‘गुड मॉर्निंग, कल एक बहुत बुरे दिन के बाद मैंने रातभर बहुत सोचा। मैं कोच की नौकरी के लिए आवेदन कर रहा हूं।’ 
 
स्ट्रॉस ने मंगलवार को अपने और 34 साल के क्रिकेटर के बीच ‘भारी अविश्वास’ होने का हवाला देते हुए कहा था कि पीटरसन का तत्काल भविष्य में इंग्लैंड की टीम के लिए चयन नहीं किया जाएगा। पिछले सप्ताहांत में पीटर मूर्स को बर्खास्त करने के बाद से टीम के पास अभी कोई कोच नहीं है। (भाषा)