• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kevin Pietersen
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 13 मई 2015 (14:42 IST)

पीटरसन को टीम में नहीं लिए जाने स्मिथ ने दिया यह बयान

Kevin Pietersen
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ उन क्रिकेट पंडितों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने केविन पीटरसन को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किए जाने की आलोचना की है। उन्होंने एंड्रयू स्ट्रॉस के इस निर्णय को ‘हास्यास्पद’ करार दिया है।
स्मिथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें लग रहा हूं कि स्ट्रॉस इंग्लिश क्रिकेट को फिर से हास्यास्पद बनाने में लगे हैं। दूसरी तरफ पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि समय के साथ खिलाड़ी और परिपक्व हो जाते हैं। अगर पीटरसन फिर से खेलता तो वो अपने रंग में लौटने के लिए प्रयास करता। (भाषा)