• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kane Williamson, New Zealand,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मार्च 2016 (17:23 IST)

सेमीफाइनल से बाहर होना कोई मिथक नहीं : विलियम्सन

Kane Williamson
नई दिल्ली। आईसीसी प्रतियोगिता से एक बार फिर सेमीफाइनल में बाहर होने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इसे मिथक मानने से इंकार कर दिया और कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी-20 के अंतिम 4 के मुकाबले में हार किसी दिन बेहतर टीम से हारने का मामला है।
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे और हालात से बेहतरीन तरीके से सामंजस्य बैठाने के कारण उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। कीवी टीम को हालांकि बुधवार रात एकतरफा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पूछने पर कि क्या न्यूजीलैंड की टीम मिथक का सामना कर रही है? विलियम्सन ने बुधवार रात टीम की हार के बाद कहा कि नहीं ऐसा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि आप प्रत्येक मैच को अलग मैच की तरह लेते हैं। आप अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने उतरते हैं लेकिन कभी-कभी दूसरी टीम बेहतर खेलती है और आप दूसरे स्थान पर रह जाते हो, हमारे साथ बुधवार को यही हुआ। हमने कुछ समय पहले ही सेमीफाइनल खेला था और आगे बढ़े थे। उसमें (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के विश्व कप का मुकाबला) हम पहले स्थान पर आए थे। क्रिकेट यही है।
 
न्यूजीलैंड ने 6 सेमीफाइनल गंवाने के बाद पिछले साल विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और विलियम्सन ने कहा कि टीम को मौजूदा टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक पक्ष मिले हैं। 
 
विलियम्सन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 25 रन कम बनाए और मैच उनकी पारी के अंतिम 5 ओवर में बदल गया, जब उन्होंने 5 विकेट खोकर सिर्फ 32 रन जोड़े और टीम 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।
 
यह पूछने पर कि क्या अंतिम 5 ओवर में खेल इंग्लैंड के पक्ष में हो गया? उन्होंने कहा कि हां। विलियम्सन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत अच्छी थी। हमने संभवत: 25 रन कम बनाए और इंग्लैंड ने डेथ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की जिससे हमारे लिए काफी मुश्किल हो गई। दुर्भाग्य से हम उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए जितनी करना चाहते थे। 
 
विलियम्सन (32) और कोलिन मुनरो (46) ने बड़े स्कोर की नींव रखी थी लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। कप्तान ने कहा कि 3 विकेट पर 130 रन। मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर काफी अच्छा मंच था। हम कुछ और रन बनाना पसंद करते। हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं थी। इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की। (भाषा)