गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Justine lenger on Team India
Written By
Last Modified: एडीलेड , बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (17:05 IST)

मौके को भुनाने की फिराक में भारतीय टीम : लैंगर

मौके को भुनाने की फिराक में भारतीय टीम : लैंगर - Justine lenger on Team India
एडीलेड। कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विवादों से घिरे होने के कारण भारतीय टीम मौके को भुनाने की फिराक में होगी लेकिन उस पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव भी रहेगा। 
 
लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो चैनल सेंस वाटले से कहा, भारतीय टीम ने शिकार को सूंघ लिया है। ठीक उसी तरह जैसे 2001 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने किया था। हम भारत में जीतने से मामूली अंतर से चूक गए और 2004 में हमने जीत दर्ज की। 
 
उन्होंने कहा, आप उन पलों का अनुमान लगा लेते हैं। मुझे लगता है कि भारत वैसा ही महसूस कर रहा होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। इसके अलावा उसे फरवरी में दक्षिण अफ्रीका और सितंबर में इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में हराया। 
 
लैंगर ने कहा कि कोहली की टीम बहुत अच्छी है और वे उसे कतई हलके में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, वह अच्छी टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है। हम उनका पूरा सम्मान करेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया में अधिक सफल नहीं रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत में कामयाब नहीं रही। उन पर भी काफी दबाव होगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
डेरेन ब्रावो की दो साल बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी