गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jio Live, Jio Cricket Comedy Show, Sunil Grover
Written By

डॉ. मशहूर गुलाटी बने प्रोफेसर LBW (लल्लू बल्ले वाला)

डॉ. मशहूर गुलाटी बने प्रोफेसर LBW (लल्लू बल्ले वाला) - Jio Live, Jio Cricket Comedy Show, Sunil Grover
लंबे समय से एंटरटेनमेंट के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे कि डॉ मशहूर गुलाटी यानी की सुनील ग्रोवर अपनी अगली पारी किसके साथ और कहा खेलेंगे। तो अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वो जल्द ही ना केवल उनका मनोरंजन करेंगे, वो उनको मालामाल भी बनाएंगे। सुनील ग्रोवर भारत के पहले 'क्रिकेट कॉमेडी शो' जियो धन धना धन - हंसो- खेलो- जीतो का हिस्सा बन गए हैं। 
 
प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी LBW के रूप में वो क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। क्रिकेट और कॉमेडी की इस पारी में उनका  साथ देंगे हरियाणा हरिकेन यानी कपिल पाजी। हिंदुस्तान के महानतम क्रिकेटरों में से एक। शो में दूसरे छोर पर सहवाग भी अपने अंदाज़ में चौके-छक्के मारेंगे।
 
इस शो की खासियत ये है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मज़ेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएंगे। गेंद (कपिल) और बल्ले( लल्लू बल्ले वाला) का ये मुकाबला न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि वो घर बैठे दर्शकों की जेब भी भरेगा।
जियो प्ले अलॉग लाइव शो में इनाम भी शानदार रखे गए हैं। मुंबई में सपनों का घर, 25 कारें और करोड़ों के इनाम। प्रोफेसर LBW (लल्लू बल्ले वाला) के साथ समीर कोचर शो को होस्ट करेंगे।

शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगांधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां शो में शिरकत करेंगी। और हां कॉमेडी शो जियो धन धना धन -हंसो-खेलो-जीतो में कोई भी स्मार्टफोन वाला भाग ले सकता। जरूरी नही की आप जियो के ग्राहक हों।  
7 अप्रैल को क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा शो आईपीएल-11 की शुरुआत होगी और उसी दिन प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाले का पहला एपिसोड भी दर्शकों को हंसाएगा। क्रिकेट और कॉमेडी साथ-साथ चलेंगे। जियो धन धना धन शो के नए एपिसोड हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलीकॉस्ट होंगे। शो MyJio ऐप पर देखे जा सकेंगे। 
 
जियो ग्राहकों की चांदी कटेगी, सुनील ग्रोवर के शो में तो करोड़ों के इनाम मिलेंगे ही, मैच को देखना भी अब उतना ही आसान होगा। क्रिकेट मैच का कोई भी क्षण दर्शक मिस ना करें इसके लिए जियो लाया है 251 रू में 102GB वाला डेटा पैक, जिससे क्रिकेट के दीवाने जब चाहें, जहां चाहें LIVE मैच देख सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
भारोत्तोलक संजीता चानू ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड