शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian fast bowler Mohammad Shami distributed food and water to migrant laborers
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (13:30 IST)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी बांटा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी बांटा - Indian fast bowler Mohammad Shami distributed food and water to migrant laborers
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों की व्यथा से विचलित भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने घरों को लौट रहे इन प्रवासियों को खाने के पैकेट और मास्क बांटना शुरू किया है। 
 
उन्होंने उत्तर प्रदेश के साहसपुर में अपने घर के पास गरीब प्रवासी मजदूरों के लिए खान पान वितरण केंद्र बनाए हैं। बीसीसीआई ने शमी का एक वीडियो पोस्ट किया है जो मास्क और दस्तानें पहनकर बसों में जा रहे लोगों को खाने के पैकेट और मास्क दे रहे हैं। 
 
बोर्ड ने लिखा, ‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोहम्मद शमी गरीबों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर लोगों को खाने के पैकेट और मास्क बांटे। उन्होंने अपने घर के पास भोजन वितरण केंद्र भी बनाया है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : आंध्र प्रदेश में कोरोना के 115 नए मामले