शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Team, ICC T20 ranking
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (16:40 IST)

टी20 में हार मिली तो रैंकिंग से फिसल जाएगी टीम इंडिया

टी20 में हार मिली तो रैंकिंग से फिसल जाएगी टीम इंडिया - Indian Cricket Team, ICC T20 ranking
दुबई। भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली 2 मैचों की टी-20 सीरीज में अगर 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज से 0-2 से हार गई तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी।
भारतीय टीम के अभी 128 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड टीम से 4 अंक से पिछड़ रही है जबकि तीसरी रैंकिंग पर काबिज वेस्टइंडीज से आगे है जिसके 122 अंक हैं।
 
नए कप्तान कार्लेस ब्रैथवेट की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम अगर भारत को 2-0 से हरा देती है तो वह 127 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और भारत को तीसरे स्थान पर खिसका देगी जिसके तब 124 अंक हो जाएंगे।
 
हालांकि अगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है तो इससे उसे नंबर 1 रैंकिंग पर बनी हुई न्यूजीलैंड के साथ अंकों की बराबरी करने में मदद मिलेगी जिसके 132 अंक हैं लेकिन जब रेटिंग की गणना दशमलव अंक तक की जाएगी तो वह दूसरे स्थान पर ही कायम रहेगी।
 
इस हालत में वेस्टइंडीज टीम 118 अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक जाएगी और 1 अंक से दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ जाएगी, वहीं अगर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर रहती है तो इससे भारत के 128 अंक ही रहेंगे जबकि वेस्टइंडीज के 123 अंक हो जाएंगे। 
 
श्रृंखला में व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी निगाहें रहेंगी। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 837 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच उनसे केवल 34 अंक से पिछड़ रहे हैं जिससे कोहली शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा 23वें स्थान पर अगले रैंकिंग बल्लेबाज हैं जबकि धोनी 50वें नंबर पर हैं, लेकिन बल्लेबाजी के मौके मिलने से उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है।
 
वेस्टइंडीज के बिग हिटर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 8वें, अनुभवी बल्लेबाज मर्लेन सैमुअल्स 17वें स्थान पर हैं, जो लेंडल सिमंस (31वें), ड्वेन ब्रावो (37वें) और आंद्रे फ्लेचर (48वें) के साथ ऊपर छलांग लगाना चाहेंगे।
 
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन 7वें स्थान से शीर्ष 10 में काबिज हैं जबकि स्पिनर रवीन्द्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं। मर्लेन सैमुअल्स ऑलराउंडर सूची में 5वें स्थान पर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जैशा ने विशेष ड्रिंक से किया था इंकार : कोच निकोलई