शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-West Indies Fourth Test, Trinidad,
Written By
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन , मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (17:42 IST)

बारिश की भेंट चढ़ा चौथा टेस्ट, जांच के आदेश

बारिश की भेंट चढ़ा चौथा टेस्ट, जांच के आदेश - India-West Indies Fourth Test, Trinidad,
पोर्ट ऑफ स्पेन। त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड ने आउटफील्ड में पानी भरने के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट में सिर्फ 22 ओवर फेंके जाने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
पहले दिन जब बारिश हुई तो मैदानकर्मियों ने आउटफील्ड को अच्छी तरह नहीं ढंका और इसके बाद बार-बार बारिश और खराब ड्रेनेज प्रणाली के कारण पहले दिन पहले सत्र में हुए 22 ओवर के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
 
इस ड्रॉ के कारण भारत ने नंबर एक टेस्ट रैंकिंग गंवा दी और पाकिस्तान पहली बार दुनिया की नंबर एक टीम बना। त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आजिम बसारथ ने बयान में कहा कि मेजबान के रूप में त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड और क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब को खेद है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टेस्ट में सीमित खेल संभव हो पाया। 
 
उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार के लिहाज से हमने संयुक्त जांच शुरू की है जिससे कि पता चले कि क्या हुआ और भविष्य में यह नहीं दोहराया जाए। भारत ने पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर चार मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। अब दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मैच 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इस श्रृंखला से अच्छे नतीजे की उम्मीद थी : रविचंद्रन अश्विन