बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs england first test match edgbaston
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , बुधवार, 1 अगस्त 2018 (15:41 IST)

IND Vs ENG Test : इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IND Vs ENG Test : इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला - india vs england first test match edgbaston
बर्मिंघम। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ के बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरेगी।
 
 
भारतीय कप्तान विराट ने पहले टेस्ट के लिए टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ों को एकादश में मौका दिया है जिनमें मध्यम तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव शामिल हैं। स्पिनरों में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव बाहर हैं।
 
विराट ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी के बारे में ही सोच रहे थे। यह अच्छी बल्लेबाजी विकेट है लेकिन हम पहले दिन गेंद से अच्छा करने का प्रयास करेंगे। यहां की पिच पहले से अलग है। हमारी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और एक ऑलराउंडर है। 
 
उन्होंने कहा कि अश्विन अच्छे स्पिनर हैं जबकि हार्दिक के रूप में ऑलराउंडर हैं तथा पांच बल्लेबाज है। लोकेश राहुल को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया है जबकि चेतेश्वर पुजारा को बाहर बैठाया गया है।
 
भारतीय टीम इस प्रकार है : 
मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्या रहाणे, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टेनिस : स्टीफंस सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में