बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Sri Lanka third one day match Live
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (21:05 IST)

रोहित शर्मा का दोहरा शतक, भारत 153 रनों से जीता

रोहित शर्मा का दोहरा शतक, भारत 153 रनों से जीता - India-Sri Lanka  third one day match Live
कोलकाता। भारत ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका को चौथे एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच में 153 रनों से रौंद दिया। श्रीलंका को जीत के लिए 405 रनों के पहाड़ को तय करना था लेकिन पूरी टीम 43.1 ओवरों में 251 रनों पर ही सिमट गई। इस विशाल जीत के साथ ही भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की सीट पर विराजमान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है। पांचवां वनडे मैच 16 नवम्बर को रांची में 1.30 बजे से खेला जाएगा। 
 
 भारत और श्रीलंका का कोलकाता वनडे रोहित शर्मा के नाम रहा। रोहित शर्मा ने वह कारनामा किया, जिसके बारे में अब तक सोचा भी नहीं गया था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ईडन गार्डन में ऐसा मंज़र दिखाया कि हर कोई रोहित की बल्लेबाजी का कायल हो गया। आंकड़ों में यूं तो रोहित ने दोहरा शतक लगाया, लेकिन सही मायनों में श्रीलंका के गेंदबाजों पर ऐसा कहर ढाया कि वे इस मैच को भूल जाना ही चाहेंगे। 

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने निर्धारत 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए। भारतीय पारी के पहले 100 रन 134 गेंद, दूसरे 100 रन 65 गेंद, तीसरे 100 रन 60 गेंद, चौथे 100 रन 39 गेंद में बने। श्रीलंकाई गेंदबाज़ पूरी तरह पस्त नजर आए। 

रोहित की रिकॉर्ड 264 रनों की यह पारी वनडे इतिहास में शीर्ष 10 स्कोर में सर्वाधिक है। उनसे पहले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को  219 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। 
    
हालांकि रोहित के लिए यह कारनामा नया नहीं है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 को खेले गए वनडे मुकाबले 209 रनों की दोहरी शतकीय पारी भी खेल चुके हैं। रोहित और वीरू के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी वर्ष 2010 में वनडे में दोहरे शतक की कामयाबी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे। 
 
रोहित की बल्लेबाजी देखने वालों की इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि टीम का स्कोर क्या है? बल्कि ज्यादा ध्यान इस तरफ था कि रोहित का दोहरा शतक कब पूरा हुआ? उन्होंने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर कब बनाया? वे 250 रन के पार कब पहुंचे? रोहित ने अपनी पारी में 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों के साथ 264 रन बनाए। वे मैच की अंतिम गेंद पर आउट हुए। 
कोलकाता वनडे में सारी तारीफें रोहित शर्मा लूट ले गए और उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि वे लंबे समय तक रोहित की पारी याद करेंगे। रोहित ने 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया, लेकिन अगली 26 गेंदों पर अगले 50 रन पूरे करके अपना शतक 100 गेंदों पर पूरा किया। शतक के बाद तो रोहित के तेवर और आक्रमक हो गए। इसके बाद उन्होंने वह कारनामा किया, जो आज तक नहीं हुआ। रोहित वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले दनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अपने बाद के 150 रन केवल 79 गेंदों में पूरे किए। 
 
रोहित इस मैच में दोहरा शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले रोहित  नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं। 

जीत के लिए मिले 405 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और धड़ाधड़ विकेट गिरते चले गए। पहला विकेट जब करण जतिन का आउट हुआ, तब न तो जतिन का खाता खुला था और न ही श्रीलंका का। इसके बाद दिनेश चंडीमल 9, महेला जयवर्धने 2 और दिलशान (34) पैवेलियन लौटे। 

विकेटों के पतझड़ को कुछ समय तक एंजलो मैथ्यूज और थिरिमाने ने संभाला लेकिन बाद में मैथ्यूज 75 रनों पर आउट हो गए। थिरिमाने 59, थिसारा परेरा 25, नोवान 0 और प्रसन्ना 11 रन पर आउट हुए।  श्रीलंका ने 38.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बना लिए थे लेकिन पूरी टीम 43.1 में 251 रनों पर सिमट गई। 


भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की :  भारत और श्रीलंका के बीच चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा की वापसी शानदार रही और उन्होंने 264 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच में हावी कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पहले दो विकेट 59 रन तक गिर गए थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी।
 
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रहाणे ने अपने मौजूदा फॉर्म को जारी रखा और तेज़ शुरुआत की। भारतीय बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत और पहले 6 ओवरों में 30 तीन रन बनाए।  भारत को रहाणे और रोहित शर्मा ने सधी शुरु‍आत दी, लेकिन आठवें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रहाणे 28 रन पर आउट हो गए। उन्हें मैथ्यू ने एलबीडब्ल्यू किया। रहाणे ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। 13वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। रायडू 8 रन बनाकर ऐरंगा की गेंद पर आउट हो गए।

रोहित शर्मा की वापसी असरदार रही और उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। रोहित ने श्रीलंका के गेंदबाजों की गलतियों का फायदा उठाया। रोहित शर्मा ने आज अपने फॉर्म को साबित करते हुए अपने वनडे करियर का पांचवां शतक पूरा किया। रोहित ने अपने शतक के लिए 100 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया।

रोहित का शतक पारी के 32वें ओवर में पूरा हुआ और शतक पूरा करने के बाद रोहित और भी आक्रमक हो गए और तेज़ी से रन जुटाने लगे। कोहली ने भी रोहित का मिजाज़ देखते हुए उन्हें अधिक से अधिक स्ट्राइक पर रखने की कोशिश की। विराट कोहली 66 रन बनाकर रन आउट हुए। कोहली और रोहित ने तीसरे विकेट के लिए 25.5 ओवर में 202 रन जोड़कर भारत को मैच में बेहद मजबूत कर दिया। कोहली पारी के 39वें ओवर में आउट हुए और इस ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 262/3 था। इसके बाद अंतिम 11 ओवरों में भारत ने 142 रन कूट दिए, जिसमें बहुत बड़ा योगदान रोहित का रहा।