बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia test match
Written By
Last Updated :सिडनी , गुरुवार, 8 जनवरी 2015 (12:33 IST)

सिडनी टेस्ट : कोहली और लोकेश के शतक, भारत 342/5

सिडनी टेस्ट : कोहली और लोकेश के शतक, भारत 342/5 - India Australia test match
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी को कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल ने शतक लगाकर संभाला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 342 रन बना लिए थे। कोहली 140 और विकेटकीपर बल्लेबाज साहा 14 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। 

आज के खेल का आकर्षण लोकेश राहुल और कोहली के शतक रहे। रोहित शर्मा अर्धशतक (53) लगाकर आउट हुए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हावी नहीं हो सकी।  सुरेश रैना अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि अजिंक्य रहाणे 13 ही रन बना सके।


भारत ने तीसरे दिन एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का पलड़ा भारी दिखा। इस सत्र में भारत ने संभलकर खेलते हुए मात्र 51 रन बनाते हुए एक विकेट गंवाया।

पहला सत्र में भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखा लेकिन दूसरे और तीसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाजों के सामने कंगारू गेंदबाज बेबस नजर आए। इस दौरान कोहली और लोकेश के बीच साझेदारी हुई।

लंच से चाय तक संभलकर खेलते हुए कप्तान कोहली और लोकेश राहुल ने भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान लोकेश राहुल ने अपना शतक और कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 234 रन था।  सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के मुख्य बिंदु : 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
*  कोहली और लोकेश राहुल के शतक रहे दिन के खषल का आकर्षण। 
* भारत अब भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 230 रन पीछे।  
कोहली 140 और साहा 14 रन बनाकर क्रीज़ पर। 
* तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 342/5 
*वॉटसन ने लिया रै‍ना विकेट।
* सुरेश रैना बिना खाता खोले आउट।
* भारत का पांचवां विकेट गिरा।
* हैडिन के हाथों रैना को कैच आउट करवाया।
* वॉटसन ने लिया रहाणे का विकेट।
* रहाणे 13 रन बनाकर आउट। 
* भारत का चौथा विकेट गिरा।
* विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक बनाया।
* मिशेल स्टार्क ने लिए राहुल का विकेट।
* भारत को तीसरा झटका, शतकवीर लोकेश राहुल आउट।
* चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 234 रन। लोकेश 106 और कोहली 67 रन बनाकर खेल रहे थे।
* लोकेश राहुल ने पूरा किया शतक। टेस्ट क्रिकेट में राहुल का पहला शतक।
लोकेश राहुल और कोहली में शानदार साझेदारी, लोकेश शतक के करीब। 
* कोहली का अर्धशतक, भारत 200 के पार।




* लोकेश राहुल 50 और विराट कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे थे।
* लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 122 रन। 
* लोकेश राहुल का अर्धशतक।
* नाथन लियोन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता।
* भारत का दूसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट।
* रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।