शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs sa score today 1st odi match scorecard
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जनवरी 2022 (19:08 IST)

IND vs SA, 1st ODI : रासी-बावुमा के शतकों से साउथ अफ्रीका मजबूत, भारत को मिला 297 का लक्ष्य

IND vs SA, 1st ODI : रासी-बावुमा के शतकों से साउथ अफ्रीका मजबूत, भारत को मिला 297 का लक्ष्य - ind vs sa  score today 1st odi match scorecard
पार्ल। कप्तान तेम्बा बावुमा (110) और रासी वान डेर डुसेन (नाबाद 129) के शानदार शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले वन-डे में बुधवार को 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
दलशीन अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत की और 68 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। यानेमन मलान 6 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। क्विंटन डी कॉक 27 रन बनाकर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि एडन मारक्रम 4 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इस नाजुक हालत में बावुमा और वान डेर ने समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को संभल कर खेला। दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किए। बावुमा ने अपना दूसरा शतक बनाया जबकि वान डेर ने भी दूसरा शतक बनाया। वान डेर ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। बावुमा को बुमराह ने आउट किया।
 
बावुमा ने 143 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 110 रन बनाए जबकि वान डेर ने 96 गेंदों पर नाबाद 129 रन में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। डेविड मिलर ने दो गेंदों पर नाबाद दो रन बनाए।
ये भी पढ़ें
कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विदेशों में वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने