शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IND vs ENG, 1st Test, Virat Fan breached security to hug Rohit Sharma Hyderabad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (16:11 IST)

रोहित शर्मा के पैर छूने मैदान में पंहुचा विराट फैन

इंग्लैंड के 246 रन पर सिमटने के बाद भारतीय पारी शुरू होने से पहले एक दर्शक सुरक्षा घेरे को तोड़कर पिच पर दौड़ गया और ऐसा करने में कामयाब भी हुआ

रोहित शर्मा के पैर छूने मैदान में पंहुचा विराट फैन - IND vs ENG, 1st Test, Virat Fan breached security to hug Rohit Sharma Hyderabad
Virat Fan breached security to hug Rohit Sharma IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में एक फैन मैदान पर अपने क्रिकेट आदर्श रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिलने के लिए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा तोड़ मैदान में घुस गया और उसने भारतीय कप्तान के पैर छुए और उन्हें गले लगा लिया। दिलचस्प बात यह है कि उस फैन ने विराट कोहली की जर्सी पहन रखी थी।
 
इंग्लैंड के 246 रन पर सिमटने के बाद भारतीय पारी शुरू होने से पहले यह फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर पिच पर दौड़ गया। दर्शक को रोहित के पास जाने का मौका मिला, जो नॉन-स्ट्राइकर थे। इस स्थान पर टेस्ट मैच चार साल के बाद खेला गया।  22,000 कैपेसिटी की स्टैंड में उपस्थिति काफी उत्साहजनक थी जिसमे ज्यादातर स्कूली छात्र थे, जिन्हें कार्यवाही देखने के लिए मुफ्त प्रवेश दिया गया था


मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिन्नरों के सामने आपने 'Bazball' मैजिक नहीं दिखा पाई। पहली पारी में उन्होंने 246 रन बनाए और बाद के बड़े रन आए कप्तान Ben Stokes के बल्ले से जिन्होंने 88 गेंदों में 6 चौक्के और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। 
 
ये भी पढ़ें
3 तेरा, 3 मेरा, कर जड्डू और अश्विन ने Bazball की बना दी बत्ती