गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC World Cup 2019,prize money
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2019 (18:44 IST)

ICC World Cup 2019 में 1 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि, विजेता को मिलेंगे 28 करोड़ रुपए

ICC World Cup 2019 में 1 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि, विजेता को मिलेंगे 28 करोड़ रुपए - ICC World Cup 2019,prize money
दुबई। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपए) का इनाम दिया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपए) मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी।
 
10 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 1 करोड़ डॉलर है। पिछले विश्व कप  2015 में कुल पुरस्कार राशि 80 लाख डॉलर थी। गत विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब और इनामी राशि जीती थी। पिछले विश्व कप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था।
 
पिछले विश्व कप के मुकाबले इस विश्व कप विजेता और उपविजेता टीमों की पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है। हाल में समाप्त हुए आईपीएल के 12वें संस्करण के विजेता को 20 करोड़ रुपए और उपविजेता को 12 करोड़ 50 लाख रुपए दिए गए थे।
 
2015 विश्व कप में विजेता टीम को 37 लाख 50 हजार डॉलर तथा उपविजेता टीम को 17 लाख 50 हजार डॉलर का इनाम दिया गया था। इस बार हालांकि विजेता और उपविजेता टीम की इनामी राशि को बढ़ाकर क्रमशः 40 और 20 लाख डॉलर कर दिया गया है। 2015 के मुकाबले कुल राशि को भी 25 फीसदी बढ़ा कर 1 करोड़ डॉलर कर दिया गया है।
 
इसके अलावा सेमीफाइनल में हारनी वाली टीमों की राशि को 6 लाख डॉलर से बढ़ाकर 8 लाख डॉलर कर दिया गया है। टूर्नामेंट में प्रत्येक लीग चरण मैच की विजेता टीम को 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे।। लीग चरण के बाद  6 टीमें विश्व कप से बाहर हो जाएंगी। इन टीमों को 70-70 लाख रुपए मिलेंगे। इस तरह इन टीमों के लिए कुल मिलाकर 4.2 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है।
 
2019 विश्व कप का फॉर्मेट 1992 में 9 टीमों के साथ खेले गए विश्व कप की तर्ज पर है, जिसमें सभी टीमें  एक-दूसरे से राउंड रोबिन चरण के तहत खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 30 मई से शुरू  होने जा रहा टूर्नामेंट 46 दिन तक चलेगा और 11 अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा।
 
इस विश्व कप में 45 लीग मैच और दो सेमीफाइनल तथा फाइनल सहित 3 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। 14 जुलाई को लॉर्ड्स पर होने वाले फाइनल की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 28 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11.2-11.2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
World Cup कमेंटेटर पैनल में गांगुली, मांजरेकर और हर्षा भोगले