गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Heinrich Klassen
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (14:16 IST)

स्टीव स्मिथ की जगह यह क्रिकेटर हुआ राजस्थान रॉयल्स में शामिल

स्टीव स्मिथ की जगह यह क्रिकेटर हुआ राजस्थान रॉयल्स में शामिल - Heinrich Klassen
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व  कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शामिल करने को स्वीकृति दी। 

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उनके इस साल आईपीएल में खेलने पर रोक लगा दी। बीसीसीआई ने बताया कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पंजीकृत और उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल (आरएपीपी) सूची से 50 लाख रुपए में चुना गया। टीम से जुडने के बाद क्लासेन ने कहा कि टीम का हिस्सा बनाने और ऐसा मौका देने के लिए मैं राजस्थान रॉयल्स का शुक्रगुजार हूं।

यह मेरा पहला आईपीएल और वास्तव में भारत की मेरी पहली यात्रा होगी। मैं टीम के साथ जुड़कर और कुछ महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर वाकई रोमांचित हूं। मेरा लक्ष्य होगा कि टूर्नामेंट में टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकूं।  हाल ही में भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पदार्पण करने वाले 26 साल के क्लासेन अपने दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके  बाद उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में भी पदार्पण किया। अब तक वे  चार एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं।