1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Haris Rauf signals six against Nil to take a dig at frenzy Indian crowd
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 22 सितम्बर 2025 (16:06 IST)

हारिस राउफ ने किया 6-0 का इशारा, शुभमन और अभिषेक से भी उलझे

India
भारतीय बल्लेबाजी को कल थोड़ी बहुत चुनौती देने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने बाउंड्री लाइन पर अभिषेक शर्मा का शानदार कैच पकड़ा। हालांकि सीमा रेखा की रखवाली कर रहे राउफ को जब भारतीय फैंस ने कोहली कोहली सुनाया तो हारिस राउफ ने 6-0 का इशारा किया।

दरअसल कुछ अपुष्ट खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के 6 राफेल गिराए हैं। ऐसी कुछ भ्रामक खबरें पाक मीडिया और भारत के भी कुछ वामपंथी मीडिया हाउस ने लिखी हैं। इसको दोहराने के लिए पाक फैंस और कल खिलाड़ी भी 6-0 का इशारा करते दिखे।


हारिस राउफ ने कल भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव और संजू सैमसन का विकेट जरूर लिया हो लेकिन मैदान पर उनका आचरण ठीक नहीं रहा। वह अभिषेक शर्मा से  उलझे जिसका जवाब शुभमन गिल  ने दिया तो वह भड़क उठे।

इसके अलावा एक और महिला क्रिकेटर ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करके 6-0 का इशारा किया।


ये भी पढ़ें
क्रिकेट में 'नया युवराज'! शर्मा जी के लड़के पर दिग्गजों का भरोसा