शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Glenn Maxwell, Australia, Zimbabwe,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (23:05 IST)

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के 5 छक्कों से ऑस्ट्रेलिया जीता

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के 5 छक्कों से  ऑस्ट्रेलिया जीता - Glenn Maxwell, Australia, Zimbabwe,
हरारे। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के 5 छक्कों से सजे तूफानी 56 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज के आखिरी लीग मैच में मात्र 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया।
 
 
ऑस्ट्रेलिया की 4 मैचों में यह तीसरी जीत रही जबकि जिम्बाब्वे की लगातार चौथी हार रही। जिम्बाब्वे के पास टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिला दी।
 
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और उसने 1 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया। जिम्बाब्वे ने 9 विकेट पर 151 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 154 रन बनाए। मैक्सवेल ने 38 गेंदों पर 56 रन में 1 चौका और 5 छक्के लगाए। ट्रेविस हैड ने 48 रनों का योगदान दिया। स्टोइनिस 12 रन पर नाबाद रहे।
 
इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी में ओपनर सोलोमन मायर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 63 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने 28 रन पर 3 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने। टूर्नामेंट का फाइनल 8 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। (वार्ता)