मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fof du Plessis Cricketer of the Year
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अगस्त 2019 (16:42 IST)

डू प्लेसिस बने द. अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिला टीम से डेन वान निकर्क सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

Fof du Plessis। डू प्लेसिस बने द. अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिला टीम से डेन वान निकर्क सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर - Fof du Plessis Cricketer of the Year
प्रिटोरिया। पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस और महिला टीम की कप्तान डेन वान निकर्क को उनके वर्गों में दक्षिण अफ्रीका का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने यहां आयोजित समारोह में दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। डू प्लेसिस यह अवॉर्ड जीतने वाले 11वें खिलाड़ी बने हैं और एलीट सूची में शामिल हो गए हैं जिसमें उनसे पहले पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और एबी डीविलियर्स, ऑलराउंडर शॉन पोलक और जैक्स कैलिस तथा तेज गेंदबाज मखाया एनतिनि और डेल स्टेन शामिल हैं।
 
प्लेसिस को इसके अलावा 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'दक्षिण अफ्रीका प्लेयर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से भी नवाजा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को 'ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा गया है।
 
कैगिसो रबादा को प्रशंसकों की ओर से 'दक्षिण अफ्रीका फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया। गत वर्ष अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले रॉसी वेन डेर डुसेन को 'इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर' पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पदार्पण के बाद से वनडे में 73.77 और ट्वंटी-20 में 36.14 के औसत से रन बनाए हैं।
 
सीएसए ने वेर्नोन फिलेंडर को घरेलू सीरीज के आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान के अजहर अली को शानदार ढंग से आउट करने के लिए 'सीएसए डिलीवरी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया, वहीं दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट में सर्वाधिक 439 टेस्ट विकेट लेने वाले डेल स्टेन को स्ट्रीटवाइस अवॉर्ड से नवाजा गया। वे ऑल टाइम लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दूसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी