शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England West Indies ODI records
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (18:42 IST)

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी - England West Indies ODI records
सेंट जॉर्ज। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई। इस वनडे मैच में 807 रन बने, कुल 46 छक्के लगे, स्लॉग ओवर में 317 रन बने, इंग्लैंड के बटलर ने 76 गेंदों में 150 रन बनाए तो क्रिस गेल ने 162 रनों की तूफानी खेल डाली। 
 
ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में दोनों टीम ने कुल मिलाकर 807 रन बनाए। यह किसी भी वनडे मैच में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 
 
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ष 2006 में खेले गए एक वनडे मैच में दोनों टीमों ने कुल 872 रन बनाए थे जबकि 2009 में राजकोट में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे में 825 रन बने थे।
 
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेले गए इस मैच में कुल 46 छक्के लगे। इससे पहले किसी भी वनडे में इतने छक्के नहीं लगे हैं। इंग्लैंड की ओर से 24 छक्के लगाए गए जबकि विंडीज के बल्लेबाजों ने 22 छक्के ठोके। इससे पहले 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेले गए वनडे में 38 छक्के लगे थे।
इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में 154 रन बनाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अंतिम 10 ओवरों में 163 रन बनाए थे, जो कि किसी भी टीम की ओर से मैच में अंतिम 10 ओवरों में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 24 छक्के लगाकर वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
 
यह चौथी बार है जब इंग्लैंड की टीम ने किसी वनडे में 400 रन से अधिक का स्कोर बनाया है। 76 गेंदों में 150 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही बटलर ए बी डिविलियर्स के बाद सबसे तेजी से 150 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों पर 150 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 
 
इस मैच में 162 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। 
 
विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने 39 साल और 160 दिनों में वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गेल ने इस मैच में 14 छक्के लगाने के साथ ही एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के 24 विमानों को भारत के 8 लड़ाकों ने खदेड़ा था...