गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England's Anderson has no problem playing cricket in an empty stadium
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (14:10 IST)

इंग्लैंड के एंडरसन को खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने से कोई परेशानी नहीं

इंग्लैंड के एंडरसन को खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने से कोई परेशानी नहीं - England's Anderson has no problem playing cricket in an empty stadium
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह टीम के लिए इस सत्र में खेलने को लेकर रोमांचित हैं, भले ही उन्हें ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेलने पड़े। इंग्लैंड के क्रिकेटर अगले हफ्ते से सीमित व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वे कोरोना वायरस के कारण स्थगित सत्र शुरू कर सकते हैं। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना ही खेले जा सकते हैं। 
 
एंडरसन का उत्साह हालांकि इस बात से कम नहीं हुआ है और वह इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए बेताब हैं। इस तेज गेंदबाज ने नई गेंद के उनके साथी स्टुअर्ट ब्राड से इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए कहा, ‘हम इन गर्मियों में जिस तरह से क्रिकेट खेलने की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं, वह एक तरह से रोमांचित करने वाला है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां तक सुरक्षा का संबंध है तो मुझे ऐसे खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। हम काफी लंबे समय से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। हमारे पास कुछ शानदार लोग हैं जो हर संभावना पर काम कर रहे हैं ताकि हम आगे बढ़ें।’ 37 वर्ष के इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लंकाशर के लिए काउंटी मैचों में कम दर्शकों के साथ खेलने का अनुभव है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
‘टूर ऑफ ड्यूटी’ पर सेना को खत लिखकर क्‍या कहा ‘आनंद महिंद्रा’