मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhoni
Written By
Last Updated :लीड्स , शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (18:19 IST)

विश्व कप से पहले क्या चाहते हैं धोनी...

विश्व कप से पहले क्या चाहते हैं धोनी... - Dhoni
लीड्स। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों को संदेश दे दिया है कि अगर वनडे विश्व चैम्पियन भारत को अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने खिताब की रक्षा करनी है तो तेज गेंदबाजों को ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी के अपने कौशल में सुधार करना होगा।

भारतीय टीम को पांचवें और अंतिम वनडे मैच में शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के हाथों 41 रन की हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम इंडिया पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीतने में सफल रही।

धोनी ने कहा कि मैं डेथ ओवर में गेंदबाजी में सुधार करना चाहूंगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हालात बिलकुल अलग होंगे। हमें न्यूजीलैंड में काफी मैच नहीं खेलने लेकिन वहां के मैदान काफी बड़े नहीं हैं। इसलिए हम 40 ओवर के बाद स्पिनरों का काफी इस्तेमाल नहीं कर सकते और इससे कुछ हद तक तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा क्योंकि उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलना है जबकि उसके बाद जनवरी में आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेना है जिसकी तीसरी टीम इंग्लैंड होगी।

धोनी ने कहा कि उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वे आगामी मैचों का अच्छी तरह इस्तेमाल करें। लेकिन साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों (घरेलू श्रृंखला) में हमें ओस देखने को मिलेगी इसलिए तेज गेंदबाजों को यार्कर फेंकने में दिक्कत हो सकती है या शायद वे रिवर्स स्विंग नहीं कर पाएं।

उन्होंने कहा, 'इस श्रृंखला के दौरान के हालात वैसे नहीं होंगे जैसे कि बाद में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिलेंगे।' इससे पहले धोनी ने पांचवें और अंतिम वनडे में टीम इंडिया की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया जिन्होंने खराब शाट खेलकर विकेट गंवाए। (भाषा)

वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।