शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner to be in the team like Floyd Mayweather is in the team
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (14:26 IST)

डेविड वॉर्नर का टीम में होना ऐसा जैसे फ्लॉएड मेवैदर टीम में हों : जस्टिन लैंगर

डेविड वॉर्नर का टीम में होना ऐसा जैसे फ्लॉएड मेवैदर टीम में हों : जस्टिन लैंगर - David Warner to be in the team like Floyd Mayweather is in the team
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को डेविड वॉर्नर की तुलना महान मुक्केबाज फ्लॉएड मेवैदर से की और उन्हें ऐसा आक्रामक खिलाड़ी बताया जो 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण कभी भी नेतृत्वकर्ता नहीं बन पाएगा।

मार्च 2018 में तब के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान वार्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हुई इस गेंद से छेड़छाड़ की घटना के लिए 1 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा।

लैंगर ने ‘चैनल नाइन’ टीवी के ‘स्पोर्ट्स संडे’ कार्यक्रम में अमेरिका के महान मुक्केबाज का जिक्र किया जो अपनी 50 पेशेवर करियर बाउट में एक बार भी नहीं हारे और पांच वजन वर्गों में उनके नाम 15 बड़े विश्व खिताब हैं। उन्होंने कहा कि देखिए, मैं उसका समर्थन करता हूं। टीम में डेविड वॉर्नर का होना उसी तरह का है जैसे आपकी टीम में फ्लॉएड मेवैदर हों।

वॉर्नर को 2018 में हुई इस घटना में उकसाने वाला खिलाड़ी पाया गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी हालत में जीत दर्ज करने की संस्कृति पर सवाल उठाए गए। इसके बाद उन पर आजीवन कप्तानी प्रतिबंध लगा दिया गया, स्मिथ हालांकि अब कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने की भूमिका निभा सकते हैं।

लैंगर ने कहा कि अधिकारिक रूप से उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी की जिम्मेदारी से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वे फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर पाएंगे, क्योंकि स्थिति यही है लेकिन मुझे टीम में उनकी मौजूदगी पसंद है। वे बेहतरीन विस्फोटक खिलाड़ी है।
वॉर्नर ने खेल में वापसी के बाद खुद को ऑस्ट्रेलियाई टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित कर दिया है जो उनकी और स्मिथ की अनुपस्थिति में जूझ रही थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पैट कमिंस ने कहा, IPL में रिकॉर्ड करार के बावजूद जिंदगी नहीं बदली...