गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Shahid Afridi, Pakistan Cricket, Twenty20 World Cup, former captain
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 14 जून 2016 (18:44 IST)

शाहिद अफरीदी फिर से मैदान में उतरने के लिए हुए उतावले

शाहिद अफरीदी फिर से मैदान में उतरने के लिए हुए उतावले - Cricket News, Shahid Afridi, Pakistan Cricket, Twenty20 World Cup, former captain
लंदन। पाकिस्तान के पूर्व ट्वंटी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैं। अफरीदी ने भविष्य में कुछ वर्ष और क्रिकेट खेलने की अपनी मंशा जाहिर करते हुए  कहा कि टीम को जरूरत पड़ने पर वह हमेशा उपलब्ध हैं। 
           
भारत में इस वर्ष हुए आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी और टीम से स्थान गंवाने वाले विस्फोटक ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी काफी क्रिकेट बचा है और मैं अपने खेल में सुधार के लिए  कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि मैं कुछ वर्षों तक क्रिकेट खेलना जारी रख सकता हूं।' 
 
यहां काउंटी क्रिकेट में खेल रहे अफरीदी ने कहा, 'मैंने मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक से कहा है कि टीम में युवा खिलाड़ियों का शामिल किया जाना एक स्वागत योग्य कदम है और यदि टीम को कभी भी मेरी सेवाओं की जरूरत होगी तो मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।' उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम यदि टीम से बतौर बल्लेबाजी कोच के रूप में भी जुड़ते हैं तो यह टीम के हित में होगा।' 
 
अफरीदी ने टीम के नए  कोच मिकी ऑर्थर के बारे में कहा, 'ऑर्थर एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें खेल की अच्छी समझ है। इसके अलावा उनका आक्रामक नजरिया भी टीम के हित में है। इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम नए कोच के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शराब कारोबारी विजय माल्या भगौड़ा घोषित