गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Pakistan, England, Pakistan and England Test series, Alastair Cook, captain
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 14 जून 2016 (18:53 IST)

पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने के लिए कुक तैयार

पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने के लिए कुक तैयार - Cricket News, Pakistan, England, Pakistan and England Test series, Alastair Cook, captain
लंदन। श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए भी हुंकार भरते हुए कहा है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
          
कुक ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और हमारे गेंदबाजों, बल्लेबाजों और क्षेत्ररक्षकों सभी ने अपनी भूमिका निभाते हुए टेस्ट सीरीज अपने नाम की। अगले महीने हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और पाकिस्तानी टीम की चुनौती भी कमोबेश श्रीलंका के ही समान होने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा पाकिस्तान में भी श्रीलंका के ही समान उम्दा स्पिनर और तेज गेंदबाजी आक्रमण है। हमारे बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई स्पिनरों का बखूबी सामना किया है और बड़ी पारियां खेली हैं। यह हमारे लिए एक अच्छे अभ्यास की तरह था और हमें पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में निश्चित रूप से इसका फायदा मिलेगा।
 
कुक ने साथ ही कहा कि पाकिस्तानी टीम को हल्के में नहीं आंका जा सकता। पाकिस्तानी टीम में युवा और अनुभवी बल्लेबाजों के अलावा अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी से भी टीम को मजबूती मिली है।
         
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज कुक ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर एलेक्स हेल्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 27 वर्षीय हेल्स ने श्रीलंका के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन किया। 
 
हेल्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष अपने पदार्पण टेस्ट में कमजोर शुरुआत की थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी कर बतौर ओपनर खुद को स्थापित किया है। कुक ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शीर्ष स्कोरर रहते हुए 'मैन ऑफ द सीरीज' बने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो की भी प्रशंसा की।
         
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड को अगले महीने से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में पहला मैच 14 जुलाई को खेलना है। पाकिस्तान अपने इंग्लैंड दौरे में मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट,पांच वनडे और एकमात्र ट्वंटी-20 मैच खेलने के अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी दो वनडे खेलेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जॉनी बेयरस्टो की वनडे में वापसी, टी20 टीम में 3 नए चेहरे