• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Kane Richardson, New Zealand
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2016 (18:05 IST)

एलीट क्लब में शामिल हुए केन रिचर्ड्सन

Cricket News
बुलावायो। न्यूजीलैंड के कप्तान केन रिचर्ड्सन रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर टेस्ट खेलने वाले सभी 9 देशों के खिलाफ शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए। 
रिचर्ड्सन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी 113 रनों की पारी के दौरान यह कारनामा किया। करियर का 14वां शतक जड़ने के साथ ही वे टेस्ट खेलने वाले सभी 9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन गए। 
 
रिचर्ड्सन से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन, स्टीव वॉ, ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस और यूनिस खान इस मील के पत्थर को हासिल कर चुके हैं। 
 
25 वर्षीय रिचर्ड्सन ने सबसे कम उम्र में यह रिकॉर्ड हासिल कर लिया। उन्होंने पर्दापण के  2012 दिनों बाद यह उपलब्धि हासिल कर एडम गिलक्रिस्ट (2349) को पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड के लिए 50वां टेस्ट खेल रहे रिचर्ड्सन ने 91 पारियों में इस मुकाम को हासिल कर  कुमार संगकारा (114) को भी पछाड़ते हुए रिकॉर्ड बनाया। 
 
वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में रॉस टेलर (14) के संयुक्त  दूसरे स्थान पर आ गए तथा अब दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो (17) से ही पीछे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जब 'रियो ज्योति' प्रज्वलित करने से पेले ने किया इंकार...