गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, India, West Indies, T20, USA, Florida, Mahendra Singh Dhoni,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (20:25 IST)

अमेरिका पहली बार देखेगा टी-20 का जलवा, भिड़ेंगे भारत-वेस्टइंडीज

अमेरिका पहली बार देखेगा टी-20 का जलवा, भिड़ेंगे भारत-वेस्टइंडीज - Cricket News, India, West Indies, T20, USA, Florida, Mahendra Singh Dhoni,
फ्लोरिडा। क्रिकेट का खेल अमेरिका में भी अपने पैर पसारने जा रहा है। आगामी 27 और 28 अगस्त को यहां पर 2 टी-20 मुकाबले होंगे और इसमें दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर भाग लेंगे, जिसमें कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी भी शामिल हैं। ये मुकाबले भारत और वेस्टइंडीज के मध्य होंगे, जो शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। भारत जहां टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई हार का हिसाब चुकता करने मैदान पर उतरेगा तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए आमादा है। 
अमेरिका का राष्ट्रीय खेल 'बेसबॉल' है लेकिन यहां पर क्रिकेट के दीवानों की संख्या भी कोई कम नहीं है। यही कारण है कि फ्लोरिडा में अभी से क्रिकेट का माहौल बनने लगा है और क्रिकेटप्रेमी भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय मीडिया ने भी रियो ओलंपिक के खुमार से निकलकर इन मैचों के लिए माहौल को गर्म करने की शुरुआत कर दी है।    
 
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज रात वेस्टइंडीज से सीधे फ्लोरिडा की उड़ान भर रहे हैं जबकि भारत से टी-20 टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ ही आईपीएल स्टार जसप्रीत बुमराह भी इन दोनों मैचों में भाग लेने के लिए रवाना हो रहे हैं। 149 दिन पहले भारत में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में 31 मार्च को वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हराकर उसके विजेता बनने के सपने को तोड़ डाला था। इस हार की खुन्नस आज तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों में है और वे चाहेंगे कि अमेरिकी जमीन पर पिछला हिसाब बराबर करें। 
 
वेस्टइंडीज की टीम में इस मैच के लिए आकर्षण का केंद्र आईपीएल के सदाबहार हीरो क्रिस गेल, सिमंस, ड्‍वेन ब्रावो, ब्रेथवेट और किरोन पोलार्ड रहने वाले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले के दम पर 'मैन ऑफ द सीरीज' बने आर. अश्विन पर सभी की निगाहें होंगी, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करके 17 विकेट झटके हैं। 
 
फ्लोरिडा में खेले जाने वाले दो टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : महेन्द्रसिंह धोनी (कप्तान),  रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी। (वेबदुनिया न्यूज) 
ये भी पढ़ें
आसानी से पैसा बनने से बर्बाद हो रहे हैं क्रिकेटर : मैग्राथ