गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket news, Bank of India, Zonal Cricket Tournament, Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जून 2016 (20:11 IST)

बैंक ऑफ इंडिया अंचल क्रिकेट स्पर्धा प्रारंभ

बैंक ऑफ इंडिया अंचल क्रिकेट स्पर्धा प्रारंभ - Cricket news, Bank of India, Zonal Cricket Tournament, Indore
इन्दौर। बैंक ऑफ इंडिया इन्दौर अंचल द्वारा बैंक ऑफ इंडिया स्पोर्ट्‍स बोर्ड के तत्वावधान में यशवंत क्लब क्रिकेट मैदान पर बैंक ऑफ इंडिया अंतर अंचल क्रिक्रेट स्पर्धा का शुभारंभ बैंक के आंचलिक प्रबंधक आर. के. श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सुनील सुशीलन (सचिव बैंक स्पोर्टस बोर्ड कंट्रोल बोर्ड) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक पी. आर. वागस्कर, एमपीसीए के पूर्व सचिव नरेन्द्र मेनन, अर्जुन अवार्डी सुषमा गोलवलकर, पूर्व रंजी क्रिक्रेट खिलाड़ी भगवानदास सुथार, एम. व्हाय. शिन्त्रे, विनोद देशपांडे, सत्यजीत मित्रा, विलास बान्दीवडेकर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
 
आंचलिक प्रबंधक आर. के. श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हूए खेल भावना से खेलते हूए स्पर्धा को रोमांचक एवं यादगार बनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के आंरभ में अतिथियों ने गत विजेता मुम्बई, उपविजेता नागपुर, दिल्ली, पुणे, गुजरात, बेंगलुरु, चैन्नई, कोलकाता, पटना तथा मेजबान इन्दौर सहित 10 अंचल से भाग लेने आए टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे आसमान में छोड़ते हुए स्पर्धा की उद्‍घाटन की घोषणा की। 
 
आंरभ में अतिथियों का स्वागत एस. आर. श्रीवास्तव, यू.एस. वर्मा, आर. के. जैन, सुषमा गोलवलकर, जयेश आचार्य, कपिल जैन, सौरभ शाह तथा अभय पोरवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सोनल पराते ने किया तथा नारायण अय्यर ने आभार माना। सचिव जयेश आचार्य ने बताया कि स्पर्धा 16 से 20 जून तक खेली जाएगी। इस स्पर्धा में बैंक ऑफ इंडिया की 10 अंचल की टीमों ने भाग ले रही हैं। स्पर्धा के मुकाबले 20-20 ओवर से प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे तक तथा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक यशवंत क्लब और जिमखाना के क्रिक्रेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। 
 
यशवंत क्लब मैदान पर खेले गए पहले मैच में गुजरात ने इन्दौर को 15 से हराया। दूसरे मैच में गत विजेता मुम्बई ने दिल्ली को 72 से शिकस्त दी। इसी प्रकार जिमखाना मैदान पर खेले गए मैचों में पहले मैच में पुणे ने पटना को 8 विकेट से शिकस्त दी। दूसरा मैच रोमांचक रहा इस मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। कोलकाता के भट्‍टाचार्य ने अंतिम गेंद पर चौका लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। 
 
अन्य मैचों में गुजरात ने इन्दौर को 1 विकेट से हराया। गुजरात 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन रन बनाए, जिसमें पी. चौहान के 58 (55 गेंद), एस. सोलंकी 21 रन शामिल थे। राहुल पटेल ने  22 रन देकर 3 और 
डी. मेहर 18 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में इंदौर की टीम 19.2 ओवर में 109 रन रन ही बना सकी।  
धीरज गोथवाल ने  32 गेंद पर 34 और डी मेहर ने 23 रन बनाए। वाल्मीकी बुच ने 11 रन देकर औरपी. चौहान ने 10 रन देकर 4-4 विकेट लिए। 
   
मुम्बई ने दिल्ली को 72 रन से परास्त किया। संक्षिप्त स्कोर : मुम्बई 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन। वी. सारंग 58 रन 35 गेंद पर। एस. आप्टे 51 रन 47 गेंद पर। ए. वांटेकर 42 रन 29 गेंद पर।
ये भी पढ़ें
रोजर फेडरर की 'हाले ग्रास कोर्ट' में विजयी शुरुआत