मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia may review IPL contracts due to Covid19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (17:17 IST)

कोविड-19 के चलते आईपीएल अनुबंधों की समीक्षा कर सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

कोविड-19 के चलते आईपीएल अनुबंधों की समीक्षा कर सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया - Cricket Australia may review IPL contracts due to Covid19
मेलबर्न। कोविड 19 के प्रकोप के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने लुभावने आईपीएल अनुबंध छोड़ सकते हैं। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर कोई निर्देश नहीं दिया है। इसके मुख्य कार्यकारी केविन रॉबटर्स ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल टीमों के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और उन्हें खुद तय करना है कि इस साल आईपीएल खेलना है या नहीं। 

उन्होंने कहा, ‘हम सलाह दे सकते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और जल्दी ही वह समय आएगा जब खिलाड़ी हमसे राय मांगेंगे।’ इसमें कहा गया, ‘उम्मीद है कि अनिश्चितता की इस स्थिति में खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फैसला ले सकेंगे।’ 
 
द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने लिखा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर विचार कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को आईपीएल या ब्रिटेन में द हंड्रेड सीरीज में भाग लेने की अनुमति दे या नहीं। आईपीएल में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करार हैं। पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 32 लाख डॉलर में खरीदा था।
ये भी पढ़ें
रमीज राजा ने कहा कि PSL छोड़ने से पहले हेल्स में दिखे Covid-19 के लक्षण