शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Coronavirus hit teams have to abide by following protocols in IPL 2022
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (13:43 IST)

कोरोना ने डाला मैच में खलल तो यह होगा नियम, BCCI ने किए यह 2 बड़े बदलाव

कोरोना ने डाला मैच में खलल तो यह होगा नियम, BCCI  ने किए यह 2 बड़े बदलाव - Coronavirus hit teams have to abide by following protocols in IPL 2022
नई दिल्ली:आईपीएल 2022 में प्लेइंग कंडीशन्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें दो प्रमुख बदलाव कोरोना संक्रमण के कारण टीम द्वारा प्लेइंग इलेवन (एकादश) और डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) को लेकर हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इस बारे में कहा कि अगर कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी टीम के पास उसकी प्लेइंग इलेवन नहीं होती है तो बीसीसीआई उस मैच को दोबारा आयोजित करेगा। अगर कोरोना संक्रमण के कारण मैच का पुनर्निर्धारण संभव नहीं होता तो मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा।

बीसीसीआई ने कहा, “ बोर्ड अपने विवेक पर बाद में मैच को पुनर्निर्धारित करने का प्रयास करेगा। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इस मुद्दे को आईपीएल तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा। आईपीएल तकनीकी समिति का निर्णय अंतिम, जिसे सभी को मानना होगा। यह पिछले नियम की तरह ही है, इसमें सिर्फ एक बदलाव किया गया है। पिछले नियम में कहा गया था कि बोर्ड बाद में मैच को पुनर्निर्धारित करने का प्रयास करेगा। अगर यह संभव नहीं है तो प्रभावित फ्रेंचाइजी को हारा हुआ माना जाएगा और उसके प्रतिद्वंद्वी को दो अंक दे दिए जाएंगे। ”

एक अतिरिक्त रिव्यू मिलेगा टीम को- कुल हुए दो

प्लेइंग कंडीशन्स में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बदलाव डीआरएस की संख्या में वृद्धि है। बीसीसीआई के मुताबिक प्रत्येक पारी में डीआरएस की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है। बीसीसीआई ने हाल ही में आए मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के सुझाव के समर्थन में यह निर्णय लिया है, जिसमें कहा गया था कि नए बल्लेबाज को स्ट्राइक पर आना होगा, भले ही बल्लेबाज कैच के दौरान क्रीज के बीच में क्यों न हो।

बीसीसीआई ने टीमों को दी जानकारी कि बल्लेबाजों ने क्रीज पार की हो या नहीं, कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज को स्ट्राइक पर आना होगा। सिवाय इसके कि यह ओवर की आखिरी गेंद हो।(वार्ता)