मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cook
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (14:13 IST)

एंडरसन ने कहा, कुक पर हमेशा से यकीन था

एंडरसन ने कहा, कुक पर हमेशा से यकीन था - Cook
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को यकीन था कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए एलिस्टेयर कुक ही कप्तान रहेंगे।
 
इंग्लैंड के पिछले सत्र में कुक को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों की कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही थी, क्योंकि यह सलामी बल्लेबाज भारत के खिलाफ दोनों प्रारूपों में रन बनाने में जूझ रहा था।
 
कुक की टेस्ट कप्तानी हालांकि बरकरार रखी गई और पिछले हफ्ते उन्हें ‍ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में 2015 में होने वाले विश्व कप के लिए भी टीम का कप्तान बना दिया गया।
 
एंडरसन ने लंदन में पेशेवर क्रिकेटर्स संघ के पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि हमारे लिए यह कभी कोई सवाल नहीं था। कप्तानी को लेकर सिर्फ अटकलें लगाई जा रही थीं।
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के नजरिए से हमने कभी नहीं सोचा कि विश्व कप में कोई और हमारी अगुआई करेगा। (भाषा)